इटावा। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तीनों सीटों पर सपा ने बढ़त बनाए हुई है. इसी बीच प्रसपा प्रमुख सैफई पहुंच चुके हैं. जहां शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से बड़ी जीत हुई. नेताजी का जलवा कायम है.

शिवपाल यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनता नेताजी के साथ है. यहां रंगबाजी किसी की नहीं चलेगी. जनता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आगे हम मिलकर साथ काम करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट किया है. सपा ने ट्वीट कर कहा कि खतौली में सपा गठबंधन ने शानदार बढ़त बनाई. रामपुर में प्रशासन के अत्याचार के बाद भी सपा आगे है. मैनपुरी में सपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद”.

बता दें कि मैनपुरी से डिंपल यादव 1.90 लाख वोटों से आगे हैं. डिंपल यादव ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस आंकड़े के मुताबिक डिंपल यादव मैनपुरी में बहुत बड़ी जीत की तरफ पहुंच चुकी हैं. जबकि मुजफ्फरनगर के खतौली काउंटिंग सेंटर से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी बाहर निकल गई हैं. वहां से सपा-RLD के प्रत्याशी मदन भैया ने बड़ी बढ़त बनाई है. मदन भैया इस समय 12119 वोट से आगे निकले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus