राजधानी के एक निजी स्कूल में वार्षिक उत्सव के लिए रिहर्सल कर रही 12 वर्षीय बच्ची अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
रायपुर. राजधानी के राजकुमार कॉलेज में रिहर्सल के दौरान एक बच्ची अचानक बेहोश हो गई, जिसे वहां मौजूद स्कूल के डॉक्टर ने चेक किया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करने सलाह दी. स्कूल से तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार रिहर्सल के पूर्व बच्ची ने भोजन किया था जिसके बाद अन्य छात्राओं के साथ बच्ची रिहर्सल करने आ गई थी और इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिससे बच्ची वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी. फिर आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची को मौत हो गई.
फिलहाल बच्ची का पीएम हो चुका है,जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है डाक्टरों ने मौत की वजह को सांस की नाली में भोजन के फंस जाने को बताया है.
मामले की जानकारी देते हुए आजाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जयसवाल ने बताया की बच्ची अघीलाबाद तेलंगाना की रहने वाली थी. राजकुमार कॉलेज के कैम्पस में बच्ची रहती थी. पढ़ाई के लिए उसके परिजनों ने उसे यहां भर्ती करवाया था. बच्ची के परिजन अघीलाबाद में रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन वहा पहुंच गए थे.
इसे भी पढ़ें :
- IPL 2025 से पहले समीर रिजवी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दोहरा शतक ठोक की छक्कों की बारिश
- हिल स्टेशन पचमढ़ी में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, सतपुड़ा की वादियों में पास होंगे अहम प्रस्ताव
- जिसने भी देखा रो पड़ा… एक साथ एक ही कोख से जन्मे थे बच्चे, तीनों के संग फंदे पर झूल गई मां, कमरा खोलकर देखा तो एक तरफ तीनों मासूम लटक रहे थे, दूसरी तरफ महिला
- JNM चिकित्सा महाविद्यालय कायाकल्प पुरस्कार समारोह: CM साय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया पुरस्कृत, कहा- “मैं भगवान के बाद चिकित्सकों को दूसरे नंबर का दर्जा को देता हूं “
- चीन-पाकिस्तान से निपटने भारत को मिलने वाला है ‘ब्रह्मास्त्र’, AI से होगा कंट्रोल