राजनांदगांव. आगामी 11 दिसंबर से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच बिलासपुर से नागपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाना है. इसके स्टॉपेज को लेकर रूट चार्ट भी जारी हुआ है. लेकिन इसमें राजनांदगांव में स्टॉपेज इस ट्रेन को नहीं मिला है. जिसे लेकर राजनांदगांव के लोगों में नाराजगी है. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन भी जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं. तो वहीं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने राजनांदगांव वासियों की भावना से सदन को अवगत कराते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के राजनांदगांव में स्टॉपेज की मांग की है.
इस दौरान सांसद संतोष पांडेय ने यहां के राजा बलराम दास द्वारा ब्रिटिश शासन को रेलवे के लिए जमीन देने की शर्तों का भी जिक्र किया. इसे लेकर राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय हमेशा लोकसभा में जनहित के मामले उठाते हैं.
लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अवगत कराते हुए बताया कि राजनांदगांव में इस ट्रेन को स्टॉपेज मिलने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. राजनांदगांव में रेल स्थापना के दौरान यहां के राजा बलराम दास ने सन 1890 में ब्रिटिश गवर्नमेंट को इस शर्त पर जमीन दी थी कि राजनांदगांव में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज हो. इस बात को भी सांसद संतोष पांडेय ने सदन में प्रमुखता से रखा और उन्होंने भरोसा जताया कि राजनांदगांव को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज मिलेगा.
बता दें कि 11 दिसंबर से वंदे भारत का संचालन होना है. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को एक वंदे भारत ट्रेन मिल गई है.
इसे भी पढे़ं :
- पत्रकार मुकेश हत्याकांड : 15 दिन की पुलिस रिमांड पर चारों आरोपी, घटना की बारीकी से जांच कर रही SIT टीम, हत्यारों को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन
- ‘…इसलिए मुझे रिटायर किया गया’, बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, पूर्व सांसद ने बताई टिकट कटने की ये वजह…
- डैम में तैरता मिला मां-बेटे का शव: डेढ़ साल के मासूम को लेकर ससुराल जाने निकली थी महिला, जांच में जुटी पुलिस
- National Pathologists Conference : छत्तीसगढ़ के इस जिले में जुटेंगे देश के सुप्रसिद्ध डॉक्टर, तीन दिवसीय सेमीनार में हेमोफीलिया, सिकल सेल बीमारी के AI बेस्ड एडवांस ट्रीटमेंट पर होगी चर्चा
- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख