अजय शर्मा भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में फर्जी सील मुहर के सहारे करोड़ों के फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मास्टर माइड फर्जी बाबू का कारनामा उजागर होने के बाद क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लेकर से दो दर्जन से अधिक विभागों की फर्जी सील मुहर और दस्तावेज बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार फर्जी सील तैयार कर करोड़ों की भूमि की बंदरबांट किया गया। भूअभिलेख में दर्ज भूमि का लैंड यूज बदलकर मंत्रालय में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। मास्टर माइंड फर्जी बाबू ने कई विभागों के नकली दस्तावेज बनवाए। बाबू द्वारा नकली दस्तावेज तैयार कर एक हजार सीलें बनाने की भी जानकारी है। इतना ही नहीं सरकारी जमीनों के कूटरचित दस्तावेज भी तैयार किया गया। पुराने राजस्व विभाग के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सरकारी जमीनों का भी नामांतरण कर दिया गया है।

Read More: #तन्मय को बचाना है: बोरवेल में 43 घंटे से फंसा मासूम, परिवार ने रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए CM से लगाई गुहार

भोपाल क्राइम ब्रांच ने बाबू को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच ने बाबू को नसरुल्लागंज पुलिस की कस्टडी में सौंपा है। बताया जाता है कि फर्जी बाबू की मदद से कई अधिकारियों ने भी फर्जीवाड़ा किया है। मास्टर माइंड बाबू राकेश नरवाले से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में कई बड़े अधिकारियों के नाम भी उजागर हो सकते हैं।

Read More: MP CRIME: कट्टा अड़ाकर डीजल लूट करता था गिरोह, 11 लाख के मशरूका के साथ 3 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus