रायपुर. ठंड के मौसम में Winter Diarrhea तेजी से फैल रहा है. सर्दियों में होने वाला डायरिया सामान्य हैजा से अलग होता है. विटर डायरिया बच्चों को सबसे ज्यादा शिकार बनाती है. हेल्थ एक्सपट्र्स मानते हैं कि सर्दियों में बच्चे सबसे ज्यादा Winter Diarrhea के शिकार होते हैं. बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर होता है. हेल्थ एक्सपट्र्स मानते हैं कि सर्दियों में बच्चों की देखभाल का ध्यान रखकर इस बीमारी से बचाया जा सकता है. ठंड के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बच्चे ज्यादा शिकार हो जाते हैं.

पांच से कम उम्र के बच्चों का रखे विशेष ख्याल

सर्दियों के मौसम में बच्चों को Winter Diarrhea और निमोनिया से सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. खासकर पांच वर्ष तक के बच्चों को लेकर ज्यादा सावधानी की जरूरत है. मां को चाहिए कि बच्चों के हावभाव पर नजर रखें. बार-बार दस्त, शिशु की मल त्याग की स्थिति सामान्य न होने. अगर सांस तेज चलने और घरघराहट की आवाज होने, शरीर शिथिल रहने, बार-बार दस्त आने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेने में कोई कोताही न बरतें. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

इसलिए होता है Winter Diarrhea

  • बच्चों की खुले में मालिश करना और गीले स्थान पर रखना.
  • सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाने में लापरवाही.
  • ठंड के मौसम में कम पानी पीने से.
  • बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण.
  • बासी भोजन एवं बाहर का खाना खाने से.

बचाव

  • सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर स्वयं दवाइयां न दें.
  • ठंडा पानी पिलाने से बचें.
  • हल्का गुनगुना पानी पीना अच्छा होता है.
  • बच्चे को अच्छी तरह ऊनी कपड़े पहनाएं.
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें.

Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

डॉक्टरों की बात

सर्दी के मौसम में Winter Diarrhea और निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए मां को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. छह माह तक ब’चों को केवल स्तनपान कराएं. बच्चे को गर्म कपड़ों में रखें घर से बाहर न निकालें. गर्म पानी पिलाएं. बच्चे को को छूने और भोजन कराने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं. बच्चों के शरीर, सिर और पैरों को पूरी तरह से ढक कर रखें. अगर मालिश करनी है तो कमरे में या फिर धूप में इस तरह करें कि उसको हवा न लगे.