Safe Driving Tips : भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में लोग बड़े ही शौक से वाहन चलाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनके चलते हमारी जान पर बन आती है. आज हम आपको ऐसे ही 3 कामों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके चलते लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. आप भी वाहन चलाते समय (Safe Driving Tips) इन कामों को बिल्कुल न करें.
ड्राइविंग करते फोन पर न करें बात
अक्सर लोग कार चलाते समय मोबाइल फोन पर या तो बात कर रहे होते हैं या फिर मैसेज को देख रहे होते हैं. ऐसा करते समय वो ये भूल जाते हैं कि वो सड़क पर अकेले नहीं हैं. सड़क पर दूसरे वाहन भी मौजूद रहते हैं. कार चलाते समय अगर मोबाइल का उपयोग किया जाता है तो इससे हम अपने साथ दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल देते हैं. कई बार लोग कार चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हैं, जिससे सड़क पर ध्यान नहीं होता और हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है.
ऐसे जगहों पर न करें ओवरटेकिंग
सिंगल रोड पर गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए, आप गाड़ी को ओवरटेक न करें, लेकिन यदि ओवरटेक करने की जरूरत पड़ ही जाए तो सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर ओवरटेक करना चाहिए. इस दौरान सामने से आने वाले वाहनों पर भी ध्यान देना चाहिए. ओवरटेकिंग करते समय सभी परिस्थितियों और सड़क की स्थिति का ध्यान रखें. पुल, किसी मोड, ब्लाइंड स्पॉट पर ओवरटेक करने की कोशिश बिल्कुल न करें. ऐसा करने पर आप खुद को एक बड़े खतरे में डाल सकते हैं, क्योंकि इन जगहों पर सामने से आ रही चीजें बिल्कुल दिखाई नहीं देती है और ओवरटेक करने पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाते हैं.
मौज-मस्ती के लिए अनावश्यक दौड़-भाग से बचना चाहिए. ओवरटेक करते समय कभी भी तेज न करेंं. केवल दाहिनी ओर ओवरटेक करें, जब तक आपके सामने वाले चालक ने यह संकेत न दिया हो कि वह दाहिनी ओर मुड़ रहा है. किसी कोने या चौराहे या मोड़ के आसपास ओवरटेक न करें.
तेज आवाज में न बजाएं गाना
गाड़ी चलाते समय गाना सुनना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. कुछ लोगों को गाड़ी में तेज आवाज में गाने बजाना पसंद होता है. ऐसा करने से आपको तो मजा आता है, लेकिन सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही गाड़ी चलाने वालों को दूसरे वाहनों के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं देती है. ऐसे में तेज आवाज में गाना चलाना नुकसानदायक हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – CG में नायब तहसीलदार समेत 4 लोग हाईवे से लापता : चारों के मोबाइल बंद, कार भी गायब, शादी से लौट रहे थे कोंडागांव
सर्दी के मौसम में स्ट्रॉबेरी की खेती से बढ़ाएं आमदनी, कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे…
मौसम अपडेट : चक्रवाती तूफान का असर, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए CG में आज कैसा रहेगा मौसम…
आपको जेल पहुंचा सकता है Sim Card, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
Oily Food खाने के बाद आप भी जरूर करें ये काम, ताकि न महसूस हो भारीपन और न हो पाचन की समस्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक