रायपुर. देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आने के बाद सर्दी का खासा असर दिखने लगा है. कुछ जगहों पर कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से चक्रवाती तूफान अपना असर दिखाने के बाद कमजोर पड़ गया है. हालांकि दक्षिण के राज्यों में सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. उधर, पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पारा नीचे गिरा है और ठंड बढ़ी है. वहीं छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों में बादल छाए हुए हैं. कुछ स्थानों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब पूरे उत्तर भारत में महसूस होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी, गुजरात समेत कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने से अधिकांश जगहों में बादल छाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है. सबसे कम तापमान कोरिया जिले में 10.4 डिग्री दर्ज की गई है. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और बिलासपुर में 17.6 डिग्री रहा.

इस स्थानों पर हो सकती है बारिश?

दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंध्रप्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश की आशंका है. केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है.

जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिसंबर का महीना लगभग आधा खत्म होने को है, लेकिन यहां अभी उतनी ठंड नहीं पड़ रही है जितनी कि अमूमन इस दौरान पड़ती है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर बने रहने की संभावना है. वहीं आज भी यहां कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी. 13 दिसंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. 12 दिसंबर से तेज हवाएं चल सकती है.