Ahmedabad School Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb 10 schools) देने के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) कनेक्शन सामने आया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Crime Branch) ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि इसमें पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। स्कूलों को जो मेल आया था, वह पाकिस्तान से आया था। हालांकि, इसके लिए एक रूसी डोमेन (Russian domain) का इस्तेमाल किया गया था।

Mamata Banerjee Dance Video: खुद के डांस का वीडियो देख ममता बनर्जी हो गईं गुस्से से लाल, मीम बनाने वाले को गिरफ्तार करने एक्टिव हो गई कोलकाता पुलिस

दरअसल, बीते दिनों अहमदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था। जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला उनमें बोपल में डीपीएस (dps) और आनंद निकेतन (Anand Niketan , एसजी हाईवे पर उदगम स्कूल, घाटलोदिया में कैलोरक्स स्कूल (Calorx School), चांदखेड़ा और एयरपोर्ट रोड पर आर्मी कैंटोनमेंट के में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) शामिल हैं।हालांकि, बाद में पुलिस ने सभी स्कूलों की तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया था।

Navneet Rana VS Asaduddin Owaisi: ओवैसी बोले- क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? कहां आना है दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ, अकबरुद्दीन पर कहा- मेरा छोटा भाई तोप है

अहमदाबाद नगर अपराध शाखा ने एक बयान में बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम रोधी दस्ता, श्वान दस्ता और अपराध शाखा की टीम इन स्कूलों में पहुंची और उनकी अच्छी तरह से तलाशी ली। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला है। उदगम स्कूल के प्रशासक धीमंत चोकसी ने कहा, ‘ईमेल भेजने वाले ने हमारे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। हमारे स्कूल में 24 घंटे सुरक्षा रहती है। हमें बाहर से कोई पार्सल नहीं मिला और हमारे स्कूल के दरवाजे भी बंद थे।

Tejashwi Yadav: हम ठेठ बिहारी हैं, उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं, तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा?

बता दें कि बीते हफ्ते दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। दिल्ली और अहमदाबाद स्कूलों को मिले धमकी के पैटर्न एक ही तरह के थे। ये सभी ईमेल देश के बाहर के आईपी एड्रेस से भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस की जांच में रशियन मेलिंग सर्विस कंपनी mail.ru से संपर्क किया है। इसके साथ ही इंटरपोल के जरिए धमकी भेजने वाले ई-मेल की जानकारी मांगी है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस