Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि- वो किसी से डरने वाले नहीं है, हमलोग एकदम खांटी बिहारी हैं। हम उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट कर बिहारी गुजराती का मुद्दा उठाते हुए पोस्ट करते हुए लिखा है ‘हम लोग एकदम खांटी बिहारी हैं किसी की गीदड़ भभकी से डरे वाला नहीं है। बूझे?’ 

Navneet Rana VS Asaduddin Owaisi: ओवैसी बोले- क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? कहां आना है दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ, अकबरुद्दीन पर कहा- मेरा छोटा भाई तोप है

अपनी पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा का वीडियो भी डाला है। उस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे भगवान कृष्ण (Lord Krishna) तो पैदा ही जेल में हुए। हम किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं। नरेंद्र मोदी से हमलोग लड़ रहे हैं। तो वो लालू यादव (Lalu Yadav) को डराते हैं, हमलोग किसी से डरने वाले नहीं है।

BREAKING NEWS: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर भी जख्मी

गुरुवार को भी जहानाबाद में चुनावी सभा करने पहुंचे तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। मंच से उन्होंने अपना कुर्ता उठाकर कमर में लगे बेल्ट को दिखाते हुए कहा- बहुत पीड़ा है भाई!, इस हालात में भी आपके लिए आया हूं। बेरोजगारों के दर्द के आगे उनका दर्द कुछ भी नहीं है। वहीं पटना में पीएम मोदी के के रोड शो (PM Modi first roadshow in Patna) पर कहा कि-हम जॉब शो (job show) करेंगे।

Mamata Banerjee Dance Video: खुद के डांस का वीडियो देख ममता बनर्जी हो गईं गुस्से से लाल, मीम बनाने वाले को गिरफ्तार करने एक्टिव हो गई कोलकाता पुलिस

राजद नेता ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ। कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस