ट्विटर ने फिर से अपनी ब्लू टिक सर्विस रिलॉन्च कर दी है. इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर फेक अकाउंट की बढ़ती तादाद को देखते हुए ट्विटर ने ब्लू टिक सर्विस ड्रॉप कर दिया था. ट्विटर की ब्लू टिक वेरीफिकेशन सर्विस अब कंपनी की पेड सर्विस हो चुकी है. सोमवार से ट्विटर ने अपनी इस सर्विस को उन सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है जो Twitter Blue टिक सर्विस के लिए पेमेंट करने के लिए तैयार हैं. जिन यूजर्स के ट्विटर अकाउंट पहले से ही ब्लू टिक वाले हैं उन्हें आगे इसे बरकरार रखने के लिए कंपनी द्वारा लागू नई चार्ज का भुगतान करना होगा.

क्या है Twitter Blue ?

जैसे कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि मस्क ने आते ही ट्विटर पर कई बड़े बदलाव को शुरू किया है, और Twitter Blue उनके सबसे पहले निर्णयों में से एक था. इसके तहत यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन के बनाए रखने के लिए पैसे देने होंगे, जिसकी कीमत फिलहाल 8 डॉलर यानी 661.67 रुपये देने होंगे. बता दें कि अब तक ये सर्विस यूजर्स के लिए मुफ्त थी. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

एंड्रॉइड के लिए 8 डॉलर, आईफोन के लिए 11 डॉलर

Twitter ने ट्वीट कर बताया कि Twitter Blue सर्विस सोमवार से शुरू हो गया है. iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 11 डॉलर (906 रुपए) प्रति माह होगी, जबकि वेब यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू बैज लेने के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 659 रुपए चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने कहा, “हम ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं – वेब पर 8 डॉलर/माह या आईओएस पर 11 डॉलर/महीने के लिए सब्सक्राइब करें, ताकि सब्सक्राइबर-ओनली सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके, जिसमें ब्लू चेकमार्क भी शामिल है.’

मिलेंगे ये फायदे

बीते सोमवार यानी 12 दिसंबर को अपनी ट्विटर ब्लू की शुरुआत फिर से कर चुकी है. आइये जानते है कि आपको इसके साथ क्या-क्या फायदे मिलते हैं. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

यूजर्स को एक ब्लू टिक मिलेगा जो यह बताएगा कि उनका ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है. बता दें कि ट्विटर द्वारा अकाउंट को रिव्यू किए जाने के बाद ही यह टिक दिया जाएगा.

अब आपको ऑफिशियल टिक की जगह अलग अलग रंगो के चेकमार्क दिखेंगे, जिसमें गोल्ड चेकमार्क बिजनेस अकाउंट के लिए होगा, जबकि ग्रे चेकमार्क सरकारों और सरकारी संगठनों काम करेगा.

फायदे की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे. हालांकि इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा,क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा.