सुप्रीम कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में Raj Kundra को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्होंने अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने Raj Kundra, अदाकारा पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कावत को भी अग्रिम ज़मानत दे दी है. कोर्ट ने सभी को जांच में सहयोग करने की भी हिदायात दी हैं. साथ ही यह भी कहा कि ज़रूरत पड़ने पर जांच में हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार रहना होगा.

पोर्नग्रामी मामले में Raj Kundra जेल जा चुके हैं. पिछले महीने मुंबई साइबर क्राइम ने राज कुंद्रा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ 1 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा ने अश्लील फिल्में की शूटिंग की और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

वहीं Raj Kundra के वकील प्रशांत पाटिल ने दावा किया है कि वह किसी भी तरह के सामग्री या अवैध वीडियो के प्रसारण से नहीं जुड़े थे. उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. पिछले साल जुलाई में राज कुंद्रा को मोबाइल एप्लीकेशन के लिए एडल्ट फिल्में बनाने और अपलोड मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. इसके लिए उन्हें करीब दो महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी. लगातार इस मामले में कार्यवाही हो रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलना राज के लिए बहुत राहत भरी खबर है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद भी शिल्पा हमेशा अपने पति राज के साथ खड़ी रहीं. इस दौरान उन्हें भी पूछताछ के लिए पुलिस बुलाते रही है. यही कारण है की पति के साथ शिल्पा भी अपने काम को दरकिनार कर पति का साथ देती नजर आईं. हाल ही में शादी की सालगिरह मनाई थी और अपने पति की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ की थी.