धीरज दुबे, कोरबा.  छत्तीसगढ़ की राजधानी इन दिनों पीलिया की मार झेल रही है. शहर के कई इलाकों में पीलिया से लोग पीड़ित हैं , कई लोगों की मौत इसके चलते हो चुकी है.  इस पूरे मामले में सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक ने गंभीर चिंता जताई है. लेकिन इसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का बड़ा ही अजीब बयान आया है. रामसेवक पैकरा का कहना है कि पीलिया से जो मौैत हो रही है वो स्वाभाविक है. उन्होंने ये बातें कोरबा में कहीं उनका कहना है कि पीलिया एक बीमारी है और इससे मौत स्वभाविक है.

सुनिए बयान –       [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qySkIlTJC0s[/embedyt]

ये भी पढ़िये – राजधानी में पीलिया का कहर जारी, एक और शख्स की मौत, अब तक 6 लोगों की गई जान