राजस्थान. एक्टिंग में रुचि रखने वाले और एक्टिंग में ही अपना कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए जोधपुर का पहला थिएटर सेल कई सौगात लेकर आया है. एक्टिंग और रंगकर्मियों को पहले प्रमाण पत्र कोर्स के लिए जयपुर, उदयपुर और दिल्ली के साथ ही मुंबई या अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अब जोधपुर में भी थिएटर सेल में प्रमाण-पत्र कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध हो रही है. इसका पहला शैक्षणिक सत्र जनवरी के पहले सप्ताह में भी संभावित शुरू होने वाला है. इस थिएटर सेल में देश के नामी रंगकर्मी और कलाकार अभिनय के गुर सिखाते नजर आएंगे. जेएनवीयू के पुराने परिसर में थियेटर सेल को स्थापित किया गया है. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

पहले सत्र के लिए Admission शुरू

थियटर सेल से एक्टिंग में रुचि रखने वाले रंग कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही इसके पहले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है. कोर्स के लिए 30 सीटें उपलब्ध है और इस कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है. प्रवेश विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप होगा. विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर जाकर या ई-मित्र पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

प्रतिष्ठित रंग निर्देशकों, अभिनेताओं से सीखने का मौका

इस थियेटर सेल से Students को बहुत लाभ मिलेगा और उन्हें न सिर्फ राजस्थान के बल्कि देश के प्रतिष्ठित रंग निर्देशकों, अभिनेताओं और अन्य लेखकों से सीखने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों में व्यवसायिक अभिवृत्ति के विकास के लिए थिएटर सेल का यह अभिनव पाठ्यक्रम ना सिर्फ रोजगार के नए आयाम खोलेगा बल्कि थिएटर लर्निंग के कांसेप्ट पर आधारित अधिगम और प्रशिक्षण से अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास, संवाद अदायगी, शुद्ध उच्चारण, अभिनय कला और रंगकर्म के प्रति अनुशासन बढे़गा.