इस समय गाड़ी खरीदते समय हर कोई सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर के बारे में जरूर पूछता है. क्योंकि हर कोई कम कीमत के साथ अपने परिवार के सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों की डिमांड करता है. ग्लोबल एनकैप ने गाड़ियों की क्रैश टेस्ट करके रेटिंग देता देने वाली इंडिपेंडेंट बॉडी है, जो ये बताते ही कि कौन सी गाड़ी कितनी सेफ है. आज हम कुछ गाड़ियों के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिन्हें ग्लोबल एनकैप ने हाल ही में जारी किया है.
GNCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम)
GNCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) एक ऐसा संगठन है जो भारत सहित उभरते बाजारों से नई कारों की क्रैश-टेस्टिंग करता है. यह नए मॉडल्स की की सुरक्षा का आकलन करने के लिए स्टार रेटिंग का इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही इसके कई मापदंड होते हैं. GNCAP रेटिंग के अनुसार आज भारत में 10 लाख रुपए से कम कीमत में बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट कुछ इस तरह है. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …
Tata Punch
टाटा पंच भारत में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में टॉप पर है. इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए Global-NCAP द्वारा 16.45 पॉइंट्स दिए गए हैं. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 अंकों में से 40.89 अंक के साथ 4-स्टार रेटिंग के मिली है. ये कार 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पायरेटेड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 84.48bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.54 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है.
Mahindra XUV300
ये एक सब फोर मीटर एसयूवी है, जिसे जीएनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए पांच स्टार रेटिंग हासिल की है. इसमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में छह एयरबैग, चार डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ ABS और EBD, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, ISOFIX एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है. इसके साथ ही सीट बेल्ट रिमाइंडर और हिल स्टार्ट असिस्ट भी है. ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …
Tata Altroz
ये कार फिलहाल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है. इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है. टाटा अल्ट्रोज ने एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है, इसने अधिकतम 17 अंकों में से 16.13 अंक हासिल किए है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, यहां ट्रांसमिशन के लिए केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है
अल्ट्रोज ने तीन स्टार (29/49) हासिल करते हुए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर भी स्कोर नहीं किया. सेफ्टी फीचर्स में इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट शामिल है. अल्ट्रोज की कीमतें 6.34 लाख रुपए से शुरू होकर 10.25 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती हैं.
Tata Nexon
आपको बता दें कि टाटा की ये पहली एसयूवी है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन पर इससे अच्छा स्कोर नहीं प्राप्त किया है. लेकिन एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें सेफ्टी के तौर पर दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और Isofix चाइल्ड-सीट माउंट मिलता है. इसकी कीमत 7.70 लाख रुपए से शुरू होती हैं और 14.18 लाख रुपये तक है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक