गाजियाबाद. एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि उसे पैसे न लौटाने पड़े. वहीं, किसी को हत्या का शक न हो इसलिए शव को कुल्हाड़ी से 4 टुकड़े कर दिए. इससे पूरा कमरा खून से लाल हो गया. मकान मालिक की पत्नी ने खून को साफ करने का काम किया.

जानकारी के अनुसार एक 35 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को गाजियाबाद के मोदीनगर से अपने किराएदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शख्स ने 6 अक्टूबर 2022 को एक पीएचडी छात्र जो कि उसका किराएदार था की तौलिया से गला घोंटने की बात स्वीकार की. उमेश शर्मा ने मर्डर के बाद अपने किराएदार अंकित (40) के शरीर को कुल्हाड़ी से चार टुकड़ों में काट दिया. जिसके बाद उन्होंने गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में गंगा नहर और डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक वन क्षेत्र में शरीर के अंगों फेंक का वापस आ गया.

इसे भी पढ़ें – श्रद्धा, आरधना के बाद अब ज्योति हत्याकांड ने दहलाया दिल, युवक ने पत्नी का गला घोंटकर की हत्या, फिर शव के किए कई टुकड़े

पुलिस हिरासत के दौरान उमेश ने हत्या को लेकर कई खुलासे किए, जिसमें उसने बताया कि अंकित खोखर पिछले 6 महीने से उमेश के घर पर बतौर किराएदार रह रहा था और यहां रहकर अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर रहा था. वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला था और लखनऊ से पीएचडी पूरी कर रहा था. अंकित खोखर ने मकान मालिक की पत्नी से राखी बंधवाई थी और उसे अपनी बहन मानकर उमेश को जीजा कहता था, लेकिन हत्या के बाद जब कमरे में खून फैल गया तो उसे साफ करने का काम किसी और ने नहीं बल्कि उमेश की पत्नी ही ने किया  था.

इसे भी पढ़ें – एक युवती के साथ दो युवक बना रहे थे रील, ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत

गौरतलब है कि उमेश ने अपने पैतृक गांव की जमीन बेचकर करीब एक करोड़ रुपए अपने खाता में जमा कराए थे. अंकित के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी, इसी लिए वो अपने घर से दूर आकर अकेले रहता था. अंकित बागपत जिले के गांव मुकुंदपुर का रहने वाला था और काफी समय से अपने दोस्तों के संपर्क से दूर था दोस्तों को शक हुआ तो उन्होंने मोदीनगर पहुंचकर अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें – सौतेली मां की निर्मम हत्या: पिता की दूसरी शादी से नाराज 2 नाबालिग भाइयों ने चाकुओं से गोदा, वारदात के बाद फरार

पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए अंकित के बैंक अकाउंट डीटेल्स निकलवाई तो पता चला कि अब तक उसके खाते से रकम निकल रही है. अंकित की आखिरी लोकेशन उसके किराये वाले मकान में थी जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक उमेश शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 6 अक्टूबर 2022 को ही उमेश ने अंकित खोखर की हत्या कर दी. पुलिस जांच में यह भी पता चलता है कि उमेश शर्मा ने अंकित से बिजनेस करने के नाम पर पहले ही 40 लाख रुपए उधार लिये थे और हत्या करने के बाद यूपीआई के जरिये करीब 20 लाख रुपये निकाल चुका था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक