यश खरे, कटनी/ आकिब खान, दमोह/ प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में आज दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मन्दसौर में तीन लोगों की मौत
मंदसौर के दलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आक्या के पास एक तेज रफ्तार कार ट्राले में जा घुसी। इस हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभी घायल हुए हैं। सभी नीमच जिले के गांव बर्डिया के रहने वाले हैं। जो रतलाम के निकट हनुमंतिया गांव में मन्नत के कार्यक्रम से लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
कटनी में पीछे से टैंकर ने बस को मारी ठोकर
इधर, कटनी से रीवा जा रही यात्री बस को पीछे से एक कैप्सूल ने ठोकर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा में के पास हुई है।
ट्रैक्टर ने मारी यात्री बस को टक्कर
दमोह-पन्ना स्टेट हाइवे पर अंधियारा बगीचा इलाके में यात्री बस को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बस ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, पन्ना से दमोह की ओर जा रही हजारी बस को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे यात्री बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। ट्रैक्टर बिला निवासी हरिशंकर पटेल का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि