![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सीएम भूपेश के बयान पर पूर्व सीएम बोले- राजभवन किसी दल का नहीं, कोई किसी को नहीं कर रहा गुमराह
रायपुर. आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा, राजभवन के अधिकारी भाजपा के कठपुतली बने हुए हैं. राजभवन के माध्यम से भाजपा लगातार खेल कर रही है. भाजपा के नेता दोमुंहे हैं, विधानसभा में कुछ बोलते हैं बाहर कुछ और. राज्यपाल को राजभवन के अधिकारी गलत जानकारी दे रहे हैं.
सीएम ने आगे कहा, आरक्षण केवल आदिवासियों के लिए नहीं है. हमने 32 प्रतिशत आदिवासियों को दिया, लेकिन उसके साथ साथ पिछड़े वर्ग का है.12 प्रतिशत अनुसूचित जाति का था, उसे 13 प्रतिशत किया. पिछड़े वर्ग का 14 से 27 किया गया है.
वहीं राजभवन को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, राजभवन किसी भी तरह से निर्णय लेने में सक्षम हैं, राजभवन किसी दल का नहीं होता. उस पर राजनीति नहीं होना चाहिए, हम विधानसभा के भीतर बाहर एक बोलते हैं, किसी को कोई गुमराह नहीं कर रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/1368010-cm-bhupesh-baghel-2-1-1024x576.jpg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक