![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में पिछले एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा हाथियों का दल बीती रात मोहरसोप पुलिस चौकी में पहुंच गया. हाथियों को देख दहशत में आए पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने बैरक में शरण ली. सुबह हाथियों के दल के रवाना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. इसे भी पढ़ें : देसी टाॅक कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब : कुमार विश्वास समेत ख्यातिनाम कवियों ने सामाजिक कुरीतियों पर किया कड़ा प्रहार, बेटियों को सशक्त बनाने का दिया संदेश, देखें VIDEO…
दरअसल, सूरजपुर जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के गांवों में आठ हाथियों का दल तोड़-फोड़ कर रहा है, इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं. हाथियों के आतंक से समूचे इलाके में भय का माहौल है. हाथियों के उत्पात के कारण गांव के लोगों की इस ठंड में मुसीबत बढ़ गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/elephant-loss-01-1024x576.jpg)
आठ हाथियों का यह दल आज तड़के मोहरसोप आ घमाका, और एक घर मे धावा बोल तोड़-फोड़ किया. हालांकि, घर के लोगों ने छत पर चढ़कर गांव के लोगों से मदद की गुहार लगाई. जब तक लोग पहुंचते तब तक राहर, सरसो आदि फसल को रौंदकर हाथी बरबाद कर चुके थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/police-chowki-1-1024x576.jpg)
खदेड़े जाने पर हाथियों का यह दल पुलिस चौकी परिसर में जा घुसा. यहां भी हाथियों ने दीवार तोड़ दिया. हाथी तीन घण्टे तक डटे रहे. इस दौरान दहशत में पुलिसकर्मी छत के ऊपर स्थित बैरक में रहकर जान बचाई. सुबह होते हाथी जंगल की ओर निकले, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. फिलहाल, हाथी नजदीक के जंगल में जमे हुए हैं, जिससे मोहरसोप के लोग दहशत में हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक