विनोद दुबे,रायपुर. राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आईपीएल  क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोuपियों से 1 लैपटॉप, 10 मोबाइल, लाखों की सट्टा पट्टी और 1लाख 48 हजार रुपए नगद जब्त किया है. सटोरी बैंगलोर और चेन्नई की मैच के दौरान ये सट्टा लगा रहे थे.

पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी रायपुर में बड़े पैमाने में सट्टा खिलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इन सटोरियों को पकड़ा लिए. पकड़े गए आरोपियों में कपिल तोलानी, शुभम कारवानी, शैलेष ईसरानी औऱ आशीष मटवानी शामिल है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार सटोरी सट्टा खिलाने के लिए बैट फेयर एप और हिसाब किताब रखने के लिए गजानंद सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया करते थे. गौरतलब हो की आईपीएल के इस सीजन के दौरान पुलिस ने सट्टा खिलाते अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.