रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रेस और पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर रायपुर प्रेस क्लब सोच में पड़ गया है. बलरामपुर, कांकेर, रायगढ़ के साथ ही रायपुर के एक अखबार के दफ्तर में घुसकर जिस तरह से अभद्रता, दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी की गई उससे सभी पत्रकार शिथिल हो गए है.

छत्तीसगढ़ में जिस तरह से प्रेस और पत्रकारों पर हमला हो रहा है इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है. पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में आ गया है, साथ ही प्रेस को आग लगाने की धमकी दी जा रही है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही है. इस संबंधित विषय पर सरकार और प्रशासन दोनों ध्यान दें जिससे पत्रकारों की सुरक्षा बनी रहे.

वहीं रायपुर प्रेस क्लब ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर कड़ी निंदा कर रहा है. प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए शासन से अग्रह भी करता है. अगर ऐसा नहीं होता तो प्रेस क्लब और पत्रकार ऐसी घटनाओं को लेकर पहले से ही सक्रिय है और एक साथ परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी तैयार है.