चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. छत्तीसगढ़ में प्रादेशिक कलाकार भूखे मर रहे है और सरकार को उनकी कोई चिंता नही है ये कहना है छतीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा का. दरअसल अनुज स्काउट गाइड के समापन कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आये हुए थे. जहा उन्होंने प्रदेश सरकार के रैवैये ही सवाल उठा दिए.

वही लोक कलाकारों की दयनीय स्तिथि ओर प्रसिद्ध रंग कर्मी दीपक तिवारी (चरणदास चोर) के स्वास्थ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि सरकार का रवैया निराशाजनक है सरकार को कलाकरों के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए. जिससे कलाकार आर्थिक संकट से उभर सके. वही सरकार के द्वारा फ़िल्म आयोग नही बनाने और भी जमकर निशाना साधा.

प्रदेश बनने के 18 साल बाद भी यदि कलाकारों को सम्मान न मिले तो तकलीफ होती है. वही कलाकारों के राजनीति में आने के मुद्दे पर अनुज ने कहा कि दूसरे राज्यो में कलाकारों को कुछ पार्टियां मौका दे रही है. जो अच्छा भी है पर छ.ग. में स्थिति अलग दिखाई देती है, वही ख़ुद के चुनाव लड़ने पर अनुज ने कहा की आने वाला समय बताएगा कि चुनाव लड़ना है कि नही .