प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. मुख्यमंत्री के गृह जिले में अब नक्सली पैर पसारने लगे हैं. दरअसल नक्सलियों ने जिले के बैगा बाहुल्य इलाके के ग्राम बैजलपुर और कामाडाबरी में पर्चे फेके हैं. जिसके बाद से ही इलाके में ही तनाव की स्थिती है. फेके गए पर्चे में माओवादियों ने ग्रामीणों से कार्लमार्क्स की जयंती मनाने की अपील की है. जिले में यह पहला मामला है जब नक्सलियों ने ऐसे पर्चे फेककर विरोध जताया है.

आपको बता दें नक्सलियों की ग्रामीणों के साथ बैठक करने की सूचना पहले भी आती रहीं हैं. जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले में विस्तार के लिए प्लाटून पिछले 2 सालों सक्रीय हैं. फिलहाल जो जानकारी है उसके मुताबिक 10 से 15 की संख्या में इनकी 3 से 4 टुकड़ियां काम कर रही हैं,वहीं प्लाटून नंबर 2 और 3 को जिल में विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है.

पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीणों से जो अपील की है उसमें उन्होंने अपने नेता कार्लमार्क्स की 200वी जयंती 5 मई से 11 मई तक मनाने की अपील की है जिसमें जिक्र है साम्राज्यवाद को मिटा दो दुनिया के मजदूरों एक हो. साथ ही भोरमदेव टाइगर रिजर्व समेत कई विषयों का जिक्र करते हुए ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश की है.

इस पूरे मामले में लल्लूराम ने जिले के एसपी डॉ.उमेद सिंह से भी जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. गौरतलब है कुछ दिन पूर्व ही केंद्र सरकार ने कवर्धा जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था. हालांकि माओवादियों ने इस क्षेत्र में अब तक किसी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे हैं. लेकिन इस तरह से माओवादियों के पैस पसारने की सूचना प्रशासन को परेशान कर रही है,और यदी इस पर जल्द ही काबू पाया नहीं जा सका तो नक्सली अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे सकते हैं. गौरतलब है कि कवर्धा जिला हाल ही में नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट में शामिल हुआ है.