आकिब खान, हटा(दमोह)। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीएम राइज की भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किये जाने से नाराज छात्राओं का गुस्सा आज प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने दमोह नाका पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। दरअसल, स्कूल की भूमि पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण और एक मजार का विस्तारीकरण कर उसे मस्जिद का रूप दिया जा रहा है। जिसे लेकर छात्रों ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि स्कूल की भूमि पर मुख्य मार्ग में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं विद्यालय की भूमि पर एक मजार का विस्तारीकरण कार्य कर उसे मस्जिद का रूप दिया जा रहा। जिसका निर्माण कार्य बंद कराया जाए। साथ ही स्कूल परिसर के पास हुए सभी अतिक्रमण को हटाया जाए। छात्रों के प्रदर्शन से दमोह पन्ना स्टेट हाईवे करीब 2 घंटे तक बाधित रहा।

मप्र विधानसभा: सदन में गूंजा सरकारी स्कूलों की अवस्थाओं का मुद्दा, कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग के लिए सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद

पूर्व में भी विद्यालय प्रबंधन ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, जिला कलेक्टर सहित एसडीएम, तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा आज स्कूली छात्रों ने प्रर्दशन कर कार्रवाई की मांग की है।

MP में मिशनरी स्कूलों को खुली चेतावनी: बीजेपी विधायक ने कहा- शिक्षा दो लेकिन धर्म का प्रचार करने की इजाजत नहीं

प्रदर्शन की सूचना पर हटा थाना टीआई एचआर पांडे, एसडीएम अभिषेक ठाकुर, नायब तहसीलदार विकास जैन मौके पर पहुंचे और छात्रों की मांगे सुनकर उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। एसडीएम की समझाइश के बाद छात्रों ने चक्काजाम खत्म किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus