दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुराने खंडहर में करीब 6 माह के दो भ्रूण मिले। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पंचनामा कर दोनों भ्रूण को पीएम के लिए भेजा गया है।

मामला आगासौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धर्मपुर का है। जानकारी के मुताबिक, चौकीदार ने आगासौद पुलिस को सूचना दी थी कि धर्मपुर गांव के बाहर तरफ एक खंडहर के पास दो भ्रूण पड़े हुए हैं।

एमपी में रिश्वतखोरीः 100 डायल के पुलिस कर्मचारियों ने ली रिश्वत, 5 हजार घूस लेते वीडियो वायरल, SDOP से शिकायत

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामेंद्र बागरी, एएसआई शिखर, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, आरक्षक भुजबल, आरक्षक अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

एमपी में कोहरे ने ले ली स्कूली बच्चों की जानः स्कूल वाहन और बस की सीधी भिड़ंत, 3 बच्चों की मौके पर मौत, 30 से ज्यादा घायल

गांव के लोगों से पूछताछ के बाद दोनों भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। सिविल अस्पताल में दोनों भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus