रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कोहरे (धुंध) के कारण हुआ है। कोहरे के कहर ने स्कूल के मासूम बच्चों की जान ले ली है। भीषण हादसा प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर नगर का है।

जानकारी के अनुसार कोहरे के कहर ने स्कूली बच्चों की जान ले ली है। यह दर्दनाक घटना पनवार थानाक्षेत्र के पतियारी गांव की बताई गई है। ग्रीन वर्ल्ड स्कूल दिव्यगवां की स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल वाहन और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल भिजवाया।

Read More: दर्दनाक हादसाः बिजली खंभे से गिरा ठेका कर्मी, मौके पर ही तोड़ा दम, आठ माह पहले हुई थी शादी, घटना करौंद जोन ऑफिस की

Read More: बिन ब्याही छात्रा ने की थी नवजात की हत्या: गर्ल हॉस्टल के पीछे मिला था शव, पटक-पटक कर उतरा था मौत के घाट, एक महीने बाद खुला कत्ल का राज

मृत बच्चों के शव को पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। हादसे में स्कूल बच्चों की मौत सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पैरेंट्स मौके पर पहुंचे। घटनास्थल में पालकों की भारी भीड़ लग गई थी। हर कोई अपने बच्चों के बारे में ही पूछ रहे थे। मृत बच्चों के पालकों को लोग ढांढस बंधा रहे थे। वहीं कई पालक चीख चीख कर रो रहे थे। हादसे में स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए। इंजिन से बैठने वाला हिस्सा अलग हो गया, वहीं बस के सामने का कांच पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में मृत बच्चों के नामों की पुष्टि नहीं हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus