रायपुर। पठान फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने जाने का विवाद रोज सियासी रफ्तार में है. इसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है. इन सबके बीच सीएम भूपेश बघेल के बजरंगी गुंडे वाले बयान पर घमासान मच गया है. बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है.

अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडई कौन कर रहा है. छत्तीसगढ़ को कौन लूट रहा है, सबको पता है. भूपेश बघेल के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वह हिंदुओं से कितनी घृणा करते हैं. बजरंगी गुंडे हैं और भगवा पहनने वाले वसूली बाज हैं. यह बयान बेहद आपत्तिजनक है. भूपेश बघेल अपने बयान पर माफी मांगे.

वहीं सीएम बघेल ने फिर भगवा रंग को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि भगवा धारण किया है, तो उन्होंने त्याग क्या-क्या किया है? बजरंग दल के लोग बताएं, उन्होंने त्याग क्या किया है. भारतीय संस्कृति में त्याग को सर्वोच्चय स्थान मिला है. भाजपा सर्टिफिकेट की फैक्ट्री है.

किस बयान पर मचा बवाल ?

भिलाई में सीएम बघेल ने भगवा रंग के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी देश के जो मुद्दे नहीं हैं, उन्हें सामने लाकर जनता को धूमिल करती है. कोई व्यक्ति किसी भी कलर का कपड़ा पहन लेता है.

सीएम भूपेश ने कहा कि कपड़ा पहनना और कपड़ा धारण करने के बीच अंतर है, जो साधु संत समाज घर परिवार को त्याग देता है, वह कपड़ा धारण करते हैं. भगवा रंग स्वीकार करता है.

सीएम ने कहा कि ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहन के वसूली का काम कर रहे हैं, ये लोग बताएं इन्होंने क्या त्याग किया है ? सीएम भूपेश ने बीजेपी के सांसद और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के जो अदाकार सांसद और विधायक बन के बैठे हैं. उन्होंने जिन हीरोइनों के साथ भगवा कलर के कपड़ों में डांस किया है, इस पर उनकी क्या विचार है ?

सीएम भूपेश ने कहा कि रंगों से किसी का जाति धर्म तय नहीं करना चाहिए. कोई व्यक्ति अगर किसी रंग का कपड़ा पहन ले तो उस पर इस प्रकार की राय नहीं दी जानी चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus