लखनऊ। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर राज्य की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शीतलहर ने गरीबों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और रेल-बस स्टेशन पर तमाम लोग बिना किसी आश्रय के ठंड में रातभर ठिठुरते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इनके प्रति संवेदनशील नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि शीत के प्रकोप से कंपकंपाते हजारों लोग प्रदेश में गुजर-बसर के लिए संघर्ष के साथ रातें बिता रहे हैं. उन्होंने अभी तक प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों को समय से कंबल बांटने का काम भी नहीं शुरू हो पाया है. जब लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं, तब कंबल खरीद का आदेश जारी हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP में अब घर के पास मिलेगा इलाज, नहीं लगाने पड़ेंगे बड़े अस्पताल के चक्कर
अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में नगर निगम और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने चंद रैनबसेरा खोल दिए हैं, लेकिन इनमें गिनेचुने लोग ही आश्रय पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में तीमारदार खुले में पेड़ों के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव में आरक्षण पर नहीं आया फैसला; हाईकोर्ट में बुधवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, PIL याचिकाकर्ता पर जज ने जताई आपत्ति
सपा प्रमुख ने कहा कि कई रैन बसेरों में तो ठंड से बचाव के लिए रजाई-गद्दे भी नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए लोग खुद के कंबल ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि शून्य दृश्यता के कारण सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, लेकिन जो दुर्घटनाएं हो रही हैं उसके लिए भाजपा सरकार और प्रशासन की लापरवाही भी बहुत हद तक जिम्मेदार है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कहा- UP के निवेश को लेकर हुई पीएम से चर्चा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक