अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। कभी स्कूली छात्रों से टायलेट साफ कराया जा रहा तो कभी किताबे छीन कर मासूमों से फावड़े से मैदान की सफाई कराई जा रही है। इसी बीच छात्राओं से बाल श्रम का वीडियो सामने आया है।
यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कक्षा में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखने का फरमान सुनाया है। स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों की बातों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और हर दिन विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी हैंडपंप से भारी भरकम कंटेनर में पानी भरकर ला रहे हैं। बच्चों के इस बाल श्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
ऐसे पढ़ेंगे छात्र तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया
छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से उनकी छमता से कई गुना ज्यादा प्लास्टिक के कंटेनर से स्कूल में पानी भरने का यह वीडियो शहडोल जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला सगरा टोला का है। जहां के शिक्षक ने फरमान जारी किया है कि स्कूल में आने से पहले पानी भरना होगा। गुरु के इस आदेश का पालन करते हुए छात्राएं विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित हैंडपंप से अपनी छमता से अधिक प्लास्टिक कंटेनर में पानी भरकर काफी मशक्कत के बाद गिरते पड़ते स्कूल तक लेकर आती हैं। छात्राएं पानी की भारी बाल्टी उठाने लायक नहीं है, फिर भी उनसे पानी भरवाया जा रहा है।
गौरतलब है कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब जयसिंहनगर विकासखंड के खरिखाटोला मीठी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो वायरल हुआ था। फिर शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरटोला सकरा स्कूल में फावड़े से मैदान की सफाई का वीडियो वायरल हुआ। अभी हाल में ही जिले के झींकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी में स्कूल आते ही छात्राएं एक-दूसरे को देख झूमने लगने का वीडियो वायरल हुआ था कि एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें शिक्षक के फरमान पर मासूम छात्राएं स्कूल जाने से पहले अपनी क्षमता से कई गुना अधिक प्लास्टिक के कंटेनर में पानी भर रहे है। ऐसे में सवाल यही है कि कलम की जगह फावड़ा पकड़ाएंगे तो स्कूली बच्चे कैसे शिक्षा के क्षेत्र में कमाल कर पाएंगे।
सहायक आयुक्त ने कही ये बात
इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है। बच्चों की क्षमता से अधिक वजनी काम कराया जा रहा है। इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक