कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने एक संदिग्ध खालिस्तान समर्थक को पकड़ा है. जिसके बीते दिनों नगर कीर्तन रैली ने शामिल होने की खबर है. उसने अपने टैक्टर में खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाले की फोटो लगाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रांझी थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी प्रभुजोत सांघा से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके किस संगठन के साथ संबंध हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी जबलपुर के रांची का ही रहने वाला है. उसने 2 दिन पहले रांची में निकली कीर्तन रैली में अपने ट्रैक्टर में भिंडरवाला की फोटो लगाई थी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने भिंडरावाले की फोटो नेट से डाउनलोड कर अपने ट्रैक्टर में लगाई थी.

संदिग्ध खालिस्तान समर्थक प्रभुजोत सांघा

अविश्वास प्रस्ताव: गृहमंत्री नरोत्तम बोले- 35 महीने का विकास और 15 महीने का बताएंगे विनाश, सज्जन वर्मा ने कार्यसूची पर उठाए सवाल, कहा- सरकार हंगामा कर स्थगित कर देगी कार्यवाही

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ऐसा अभी तक कोई गंभीर अपराध नहीं मिला है. फिर भी पुलिस आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी ने किस वजह से अपने ट्रैक्टर में भिंडरावाले का फोटो लगाया था. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके कहीं किसी संगठन से तार तो नहीं जुड़े हैं.

पुलिस ने आरोपी प्रभुजोत सांघा को जेल भेजा गया है. आरोपी के पिता दिल्ली किसान रैली में शामिल हुए थे. इसका डेयरी का व्यापार है. रैली में शामिल ट्रैक्टर आरोपी के घर बाहर मिला है.

गोबर बनी मौत की वजह: महिला के ऊपर फेंका गोबर, बेइज्जती बर्दास्त नहीं कर पाने पर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus