कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। फ्लाईओवर के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कई धार्मिक स्थल भी हटाए गए है। कार्रवाई के समय कोई अप्रीय घटना न हो इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
दरअसल, जबलपुर के बल्देव बाग में बनाए जा रहे फ्लाईओवर के नीचे चारों तरफ फूटपाथ का भी निर्माण किया जाना है। इस विकास कार्य की गतिविधियों के मार्ग में जो संरचनाएं आ रही थी, उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाने की कार्रवाई की गई है।
एसडीएम शिवाय अरजरिया ने बताया कि फ्लाईओवर के सेंटर प्वाइंट से दोनों तरफ 15 मीटर तक जगह खाली कराई गई है। इसमें कुछ धार्मिक स्थल आगा चौक मस्जिद, हरदोल मंदिर, ईदगाह का कॉर्नर, ईरानीताल मजार है। इन सभी जगहों को हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया जा रहा है। जो मूर्तियों महत्वपूर्ण है, उन्हें सुरक्षित किया जा रहा है। संपूर्ण कार्रवाई कानून के मुताबिक की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक