शब्बीर अहमद,भोपाल। दुनिया भर में कोरोना वायरल फिर लौट आया है. कोरोना से चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लॉकडाउन तक लगा दिया गया है. अब चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद अमेरिका और भारत भी चिंतित है. मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यदि लापरवाही बरती गई है, तो फिर से पाबंदियां लौट सकती है.

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. केंद्र सरकार जो भी एडवाइजरी जारी करेगी, उसे प्रदेश में लागू करेंगे. हमारा विभाग पूरी तरीके से नजरें बनाए हुए है. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. आवश्यकता के अनुसार दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

गोबर बनी मौत की वजह: महिला के ऊपर फेंका गोबर, बेइज्जती बर्दास्त नहीं कर पाने पर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले एक बार फिर दुनियाभर में चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. चीन के हालात को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. बैठक के बाद कुछ दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं.

पिछले एक हफ्ते में दुनिया में कोरोना के 36 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इन 7 दिनों में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 7 दिनों में अकेले जापान में 1055578 केस मिल चुके हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हांगकांग में 108577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 मामले पाए गए हैं.

दिग्विजय सिंह ने मंत्री यादव को बर्खास्त करने की मांग: राम भक्तों पर भी बोला हमला, माता सीता को लेकर दिया था विवादित बयान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus