कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बीती रात नव निर्वाचित सरपंच पर रेत माफिया ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया है। अवैध उत्खनन रोकने और करणी सेना का साथ देने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर में 15 टांके लगे हैं। घायल सरपंच का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

ग्राम छोटी छिपानेर में गांव के सरपंच गुरुदयाल निकुम पिता रवीशंकर निकुम (27 वर्ष) को अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने और दो दिन पहले करनी सेना का साथ देना महंगा पड़ गया। बुधवार की रात रेत खदान के कर्मचारियों ने कुल्हाड़ी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सरपंच को सिर में टांके आये है।

MP में अफसरशाही हावी, VIDEO: CM हेल्पलाइन में शिकायत करने पर MPEB अधिकारी ने काटा बिजली कनेक्शन, अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात

इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया और देर रात टिमरनी अस्पताल ले गये। जहां से डॉक्टर ने सुबह 4 बजे हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल सरपंच का इलाज जारी है।

सरपंच गुरुदयाल निकुम ने बताया कि बीते दो दिन पहले करनी सेना के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर उन्होंने रात को मुझे बुलाया और बोले अब हम मशीन नर्मदा में उतारेंगे, तो मैंने कहा कि कल तुमने मशीन क्यों निकाल ली थी। इसके बाद वो मशीन उतारने गये और मैं भी गया। मेरे रोकने और विरोध करने पर माफियाओं ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

CM के फैसले पर HC की रोक: मुख्यमंत्री ने मंच से CMHO को किया था निलंबित, हाईकोर्ट ने दिया स्टे ऑर्डर

उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत पुलिस और कलेक्ट्रेट में कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। मेरे साथ मनोज केवट, मिथुन ठाकुर, हरेराम केवट, अखिलेश केवट, दिनेश केवट, दीपक केवट, जगन्नाथ केवट, महेंद्र, संतोष और अन्य लोगों ने मारपीट की है। अब देखना होगा कि पुलिस इन बदमाश और रेत माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus