अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर जहां सीएम हेल्पलाइन निपटाने में मध्यप्रदेश का शहडोल संभाग टॉप टेन में 8वें नंबर पर है। वेटेज प्वाइंट में जिला 77.2 में है। तो वहीं दूसरी ओर जिले के ब्यौहारी MPEB अधिकारी AE साहब ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने से नाराज होकर एक उपभोक्ता की बिजली कनेक्शन काट दिया। 2 दिन और रात अंधेरे में रहने के बाद जब उपभोक्ता ने अपनी सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस ली, तो पुनः अब बिजली कनेक्शन जोड़ा गया। AE साहब के सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर आपत्ति जताने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में ब्यौहारी AE आकाश राज अपनी गलती पर अफसोस जता रहे है।

दरअसल, जिले के अंतिम छोर स्थिति ब्यौहारी के वार्ड नं 9 ब्लॉक ऑफिस के पास रहने वाले राकेश नामदेव ने पड़ोस में रहने वाले उसी नाम के राकेश नामदेव को बिना सही डॉक्यूमेंट के बिजली कनेक्शन दिए जाने की MPEB सहित तमाम संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके साथ ही MPEB कार्यालय में इस संबंध में RTI के तहत जानकारी भी मांगी, तो विभाग ने यहां रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने पर जानकरी नहीं दिया।

एमपी में बढ़ी ठंड, कई जिलों में ठिठुरन: नौगांव में 6 और उमरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, 25 दिसंबर के बाद बर्फबारी और बारिश के आसार

जिससे नाराज राकेश ने एक बार फिर मामले की 4 शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। जो मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कंपनी केंद्र ब्यौहारी में पदस्थ AE आकाश राज को नागवार गुजरा और उन्होंने 14 दिसंबर को राकेश के घर की बिजली कनेक्शन कटवा दी। जिससे राकेश का परिवार दो दिन और रात बिना बिजली के गुजारी।

मदद की गुहार लगाने राकेश का परिवार AE साहब के कार्यालय जा पहुंचा। जहां AE साहब से बिजली काटे जाने का कारण पूछा तो AE आकाश राज ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा 4 सीएम हेल्पलाइन क्यों रोके हो। उनके इस गैरजिम्मेदाराना जवाब को उस शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इन सब के बावजूद जब राकेश ने 3 सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस ली तब जाकर उनका बिजली कनेक्शन वापस जोड़ा गया। इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते है कि जिले में अफसरशाही कितना हावी है और सीएम साहब के सीएम हेल्पलाइन पर लोगों को शिकायत करना कितना महंगा पड़ रहा है।

कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एक्शन में सरकार: जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल, यूथ कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार से सख्त गाइडलाइन का पालन कराने की अपील

वहीं इस पूरे मामले में आरोपों में घिरे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कंपनी केंद्र ब्यौहारी आकाश राज कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन मोबाइल फोन में चर्चा के दौरान कहा कि इनके मकान में एक जो व्यक्ति रह रहा है, उसको खाली कराने के लिए विद्युत विभाग और नगर पालिका दोनों के विरुद्ध कई सीएम हेल्पलाइन शिकायत किया है। 4 शिकायत एक्टिव है। सीएम साहब, कलेक्टर सभी इसको रिव्यू करते है। संख्या के आधार पर हम लोग पर भी कार्रवाई हो जाती है। कोई एक शिकायत जाग्रति रखे और जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें काट-छांट कर प्रस्तुत किया जा रहा है। बिजली कटवा कर मैंने ये गलती की, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus