रायपुर. दर्ग कोर्ट से एक सीरियल किलर के फारा होने से हड़कम्प मच गया है. इस पर 7 लोगों की हत्या का आरोप है. फरार होने वाले इस सीरियल किलर का नाम अरूण चंद्रकर है. जिसे रायपुर जेल से दुर्ग कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था, इसी दौरान चकमा देकर वो कोर्ट से हथकड़ी सहित फरार हो गया. आरोपी ने पिता, पत्नी, साली सहित एक के बाद एक कर सात लोगों की हत्या की थी. इस आरोप में अरूण चंद्राकर को उम्र कैद की सजा दी गई थी.
वही आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने तलाश शुरू रक दी है. हालांकि अब तक पुलिस को आरोपी का कोई भी सुराग नहीं मिला है.
क्या था मामला
साल 2012 में कुकुरबेड़ा से एक बच्ची की गुमशुदगी की जांच के दौरान यह मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अरुण चंद्राकर को गिरफ्तार किया था और उसी की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दफनाए गए शवों के कंकाल भी जब्त किए गया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी अरुण को पत्नी लीली चंद्राकर, साली पुष्पाद देवांगन और मकान मालिक बहादुर सिंह की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
पिता ने घर से निकाल दिया था
बतादें कि दुर्ग जिले के गुंडरदेही के कचांदुर गांव के रहने वाले अरुण चंद्राकर का चोरी और मामूली अपराधों के मामले में पुराना पुलिस रिकॉर्ड भी है. वह 24 से ज्यादा बार जेल जा चुका है. चोरी करने की आदत की वजह से उसके पिता ने उसे 1994 में घर से निकाल दिया था. रात को वह स्टेशन में ही सो जाता था. 2008 में उसने कुकुरबेड़ा निवासी लिली से प्रेम विवाह किया और वहीं रहने लगा था.