कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने ग्वालियर व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स यानी लाइफटाइम टैक्स में 50% की छूट देने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह छूट मेला अवधि के दौरान ही मिलेगी. साथ ही मध्य प्रदेश या दूसरे राज्य के व्यक्ति को मेले से वाहन खरीदने पर छूट का लाभ तभी मिलेगा, जब वह ग्वालियर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराएगा.
कयास लगाए जा रहे हैं कि छूट मिलने से इस बार मेले में बंपर कारोबार होने का आसार हैं, क्योंकि 2020-21 में 41 दिन लगे मेले में 857 करोड़ रुपए के वाहन बिके थे. वहीं कोविड-19 के चलते मेला 19 दिन कम लगा था. इस बार 60 दिन से ऊपर मेला लग सकता है. 2021-22 में कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं लगा था. इस बार अभी तक फिलहाल संक्रमण के हालात नहीं है. 25 दिसंबर से मेला लगना तय है.
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने मेले की प्रस्तावित तारीख को देखते हुए रोड टैक्स में छूट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था. कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद विभाग ने छूट की अधिसूचना जारी कर दी है. मेले से वाहन खरीदने पर गाइडलाइन भी निर्धारित की गई है.
गौरतलब है कि 2020-21 में 100 से अधिक ऑटोमोबाइल डीलरों ने अपने शोरूम बनाए थे, लेकिन इस बार डीलरों की संख्या बढ़ने के आसार हैं. अन्य राज्यों सहित इंदौर से लग्जरी गाड़ियों के शोरूम आ सकते हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहनों की बिक्री करने वाले डीलरों की संख्या अधिक है. इस वजह से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की शोरूम की संख्या भी बढ़ सकती है. लिहाजा इस बार एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑटोमोबाइल व्यापार की आशंका जताई गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक