एन.के.भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बेहद अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है, जहां एक लालची बिल्ली की हरकतों ने दो पक्षों में विवाद खड़ा कर दिया. बिल्ली के मालिक ने मारपीट कर पीड़ित पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के मछंड इलाके का है, जहां अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख़्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में दूध चट कर जाती थी. बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था. गुरुवार को जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर दूध पीने की कोशिश कर रही थी, तो राम नरेश ने डंडे से मारकर उसे भगा दिया.

आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े की CBI जांच की मांग: कांग्रेस विधायक ने CM को लिखा पत्र, कहा- सदन के अंदर दी गई गलत जानकारी

फिर क्या था इस बात की भनक लगते ही बिल्ली के मलिक शमीन अपने अन्य साथी आरिफ, जावेद, मुबारक समेत 6-7 साथियों को लेकर रामनरेश के पास पहुंच गया. विवाद करते हुए पूरे परिवार के साथ लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे राम नरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल है. रामनरेश को तो कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिण्ड जिला अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

घायल रामनरेश ने बताया कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई दिनों से बना हुआ है. उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है. इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पाले हुए मुगे के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी. उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मलिक शमीन के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल पूरे मामले को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

बुरे फंसे एमपी के किसानः मंडी व्यापारी ने आधा दर्जन गांव के 80 अन्नदाताओं का 2 करोड़ नहीं किया भुगतान, शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल, लेकिन पैसा अटक गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus