![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक दुर्घटना में ट्रक सवार सेना के 16 जवानों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए. भारतीय सेना के अनुसार, तीखे मोड़ पर ट्रक के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से जाने यह हादसा हुआ. हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है.
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सेना के जवानों को चाट्टन से थांगू जा रहे तीन ट्रकों में से एक था. जूमा में पहुंचने के दौरान तीखे मोड़ को काटने के दौरान ट्रक फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. चार घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि कि देश जवानों के सेवा और समर्पण को प्रणाम करता है. दिवगंतों के परिवजनों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने दुर्घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
इसे भी पढ़ें –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक