पन्ना. टाइगर रिर्जव में टाइगरों की बढ़ती संख्या के साथ साथ देशी और विदेशी पर्यटको की तादाद भी बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे गर्मी अपने शबाब पर है, वैसे ही टाईगर भी पानी के नजदीक अपना ठिकाना बना लेते हैं. जिससे उन्हें तपती गर्मी में शिकार करने के लिए भटकना ना पड़े और जैसे ही कोई भी जानवर पानी पीने आता है, वैसे ही यह टाइगर झपट्टा मारकर उसे अपना शिकार बना लेता है.

ऐसा ही एक नजारा पन्ना टाइगर रिर्जव में तब देखने को मिला, जब पर्यटक टाइगर और जंगली जानवर को देखने खुली जिप्सी में बैठ कर जंगल में निकले थे. उनके सामने जंगली जानवर घूम रहे थे. इसी बीच इनकी ये जिप्सी एक टाइगर के सामने से गुजरी. सामने से जिप्सी गुजरते यह टाइगर भी उसके पीछे लग गया. जिसके बाद इन पर्यटकों के होश उड़ गये. तभी इस टाइगर ने एक जंगली जानवर पर हमला कर दिया. जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली, क्योंकि टाइगर ने उन पर हमला नहीं किया. यह पूरा मामला जिप्सी में बैठे पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

इस संबंध में हमने जब पार्क प्रबंधन के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

बातदें कि पन्ना टाईगर रिर्जव प्रबंधन के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिये कोई इन्तजाम नहीं किये गये हैं. जहां एक ओर खुली जिप्सियों में बैठकर अपनी जान हथेली पर रख कर देशी और विदेशी पर्यटकों को वन्य प्राणियों ओर टाईगर को देखने ले लाया जाता है. ऐसे में प्रबंधन पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जिस तरह से जिप्सी के ठीक बगल से टाइगर ने वन्य प्राणी पर हमला कर शिकार किया था. यदि कही जिप्सी पर सवार पर्यटक पर हमला कर देता, तो उसका जवाबदार क्या पार्क प्रबंधन होता.

इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है की पर्यटकों की सुरक्षा पर पहले ध्यान दिया जाना चाहिये. जिससे आगे कोई अप्रिय घटना ना हो सके, और जो भी पर्यटक वाहन टाइगर रिर्जव के अन्दर जाये, उनमें चारो ओर से जाली लगी हो. जिससे कोई भी हिन्सक वन्य प्राणी हमला ना कर सके.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XyYgD1114qw[/embedyt]