अंकुर तिवारी,कोण्डागांव. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी. इस बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये इन नक्सलियों पर पुलिस ने लाखों रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. इन आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद की है.
पहली कार्रवाई आज थाना बयानार से ग्राम मुंगवाल, केजंग, मड़ानार क्षेत्र में सर्चिंग एवं एम्बॉसिंग की कार्यवाही पर जिला बल, डीआरजी, सीएएफ बल रवाना किया गया था. उसी दौरान ग्राम मड़ानार व पेरमापाल के मध्य डोकरी ढोडगी में एक व्यक्ति मिला जो बल को देखकर भागने लगा. तभी पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहन कश्यप बताया,जो कि नारायणपुर के ओरछा थानांतर्गत ताड़नार गांव का रहने वाला है. जो प्रतिबंधित पीपुल्स वार माओवादी आमदनी एलओएस का सदस्य है. मोहन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रोड़ कार्य में लगे वाहनों को बम विस्फोट कर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के नियत से यहां आया हुआ था. इस आरोपी के पास से पुलिस ने एक टिफिन बम सहित अन्य सामग्री बरामद की है. इस आरोपी के पर पुलिस ने तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
वही दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किस्टाराम थाना क्षेत्र में मुंशी के अपहरण व हत्या में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम तुर्रम कन्ना है. जो कि दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष है. इस नक्सली पर मुशी की हत्या के अलावा भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. तुर्रम नक्सलियों के लिए रेकी करने, सामान सप्लाई करने और नक्सलियों को किस्टाराम में शरण देने का काम भी करता था. पुलिस ने इस आरोपी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था.
बहरहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,