इटावा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा नेता आजम खान और इरफान सोलंकी पर फर्जी केस दर्ज किए गए. लगातार फर्जी मुकदमा लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन शुरू होगा.

अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. 2024 के लिए बीजेपी को हमने काम दिया. बीजेपी के लोग मैनपुरी मॉडल पढ़ लें.

इसे भी पढ़ें- कोविड को लेकर यूपी सरकार ने नए आदेश जारी किए, रैपिड रिस्पॉन्स टीम को किया गया अलर्ट

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं बात करना चाहती है. बुनियादी समस्याओं पर बहस नहीं करनी. भारतीय जनता पार्टी जानबुझ कर एंजेंडा चला रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति की करती है. जातियों में भेद फैलती है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- चाचा साथ आ गए हैं अब सब चुनाव जीतेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि इस अगर में अगर आप न्याय मांगने जा रहे हैं तो न्याय नहीं मिलना है. उन्होंने कहा कि निवेश के नाम बीजेपी झूठे सपने दिखा रहे हैं. पहले इन्वेस्टर्स मीट में 5 लाख करोड़ का MoU हुआ था, उसका का क्या हुआ.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की ED स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी, 5 दिन बढ़ाई गई कस्टडी रिमांड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus