न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। कोरोना के नए वेरिएंट की आहत ने फिर चिंता बढ़ा दी है। जिससे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कोरोना से जुड़ी सेवाओं को लेकर अपने-अपने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोगों से कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों के पालन को लेकर अपील भी की जा रही है। अनूपपुर में भी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ने सिविल सर्जन एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर समस्त उपकरणों और दवाइयों की पूर्ण जांच कर व्यवस्थित करने और लक्षण पाए जाने पर उनका तत्काल उपचार एवं जांच करना सुनिश्चित करें।

अच्छी खबरः एमपी के सरकारी कॉलेज के चार हजार पदों पर होगी भर्ती, उच्च शिक्षा विभाग ने फाइनल किया रोस्टर, पहले चरण में 2053 पदों पर भर्ती

50 बेड तैयार

सीएमएचओ ने कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर आईसीयू बेड की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड और 30 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड है। कुल 50 बैड तैयार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में चार पीएसए प्लांट हैं। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन, एक्स-रे की व्यवस्था भी है। जिला अस्पताल में दवाइयां भी पर्याप्त है। जैसे-जैसे कोरोना को लेकर निर्देश जारी होंगे, उसके अनुसार और भी तैयारी की जाएगी।

मानवता की मिसाल: करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, युवाओं ने विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार, हो रही तारीफ

संविदा कर्मचारियों की हड़ताल

जिला के 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिसको लेकर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अगर संविदा कर्मचारियों के लिए कोई निर्णय नहीं लेती है तो आने वाले समय में यह एक बड़ी मुसीबत सामने आएगी।

सरकार को जगाने दुधमुंहे बच्चों ने मां के साथ बजाई थाली: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, लौटा दिए प्रोत्साहन पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus