मुकेश मेहता, बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के बुधनी पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बुधनी विकासखंड के डोबी और सेमरी में 155 करोड़ 34 लाख रुपये के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकर्पण किया। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले डोबी पहुंचे। जहां उन्होंने 132 करोड़ 72 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास और 4 करोड़ 75 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें स्टेडियम, कई मुख्य सड़कें, पुस्तकालय, पंचायत भवन, विकास कार्यों का शिलान्यास और डोबी माइक्रो उद्बहन सिंचाई परियोजना, 70 ग्रामों की बनेटा समूह रेट्रोफिटिंग पेयजल योजना, तीन 33kv सबस्टेशन सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार ग्राम सेमरी में 3 करोड़ 61 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास और 14 करोड़ 26 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने रतनपुर उद्बहन सिंचाई योजना और पुस्तकालय का लोकार्पण समेत 33kv के दो सब स्टेशनों का शिलान्यास किया है।
आपको बता दें कि करोड़ों की लागत से जल संसाधन विभाग के रतनपुर सिंचाई योजना की 1084 हेक्टर जमीन को सिंचित किया जाएगा। इस योजना का निर्माण 2018 से प्रारंभ किया गया था। इसके अंतर्गत कोलार परियोजना की बाईं मुख्य नहर की आरडी पर एक पंप हाउस का निर्माण कराया गया। जिसमें बड़े-बड़े पंपों से 90 किलोमीटर पाइप लाइन का जाल बिछाया। जिससे खेतों पर पानी पहुंचाया गया।
इस परियोजना से सिमरी सहित आसपास के 5 गांव की जमीनों को सिंचित किया जाएगा। इस परियोजना का शुभारंभ करते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के किसानों ने लोक नृत्य कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन सिंचाई परियोजनाओं से किसानों का उत्पादन बढ़ेगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक