कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आखिरकार 66 दिन के बाद चप्पल पहन ली है। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री को अपने हाथों से चप्पल पहनाई। बता दें कि 20 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने इलाके की सड़कों की मरम्मत ना होने से नाराज होकर चप्पल जूता पहनना छोड़ दिया था।

Read More: Cyber Crime: सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह का मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

दरअसल, 20 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लक्ष्मण-तलैया इलाके में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे। दौरान लोगों ने सड़क निर्माण का कार्य धीमा होने के चलते नाराजगी जताई थी। साथ ही खराब सड़क की वजह से होने वाली परेशानियां भी गिनाई थी। लोगों की परेशानी सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही अपने जूते उतार कर वहीं रख दिए थे और यह संकल्प लिया था कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। उस दिन के बाद से ही ऊर्जा मंत्री नंगे पैर ही घूम रहे थे, लेकिन दूसरे दिन से सड़क का काम शुरू हो गया था।

Read More: मदिरा प्रेमियोंं के लिए अच्छी खबर: अब लाइसेंस लेकर घर पर ही कर सकेंगे शराब पार्टी, पढ़िए पूरी खबर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल

आज लक्ष्मण तलैया की सड़क बनने के बाद ऊर्जा मंत्री का संकल्प पूरा हुआ। जिससे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने समय पर बेहतर सड़क बनने के लिए संकल्प लिया था। सीएम शिवराज सिंह जी चौहान के आशीर्वाद से आज पूरा हुआ। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में ऐसी सड़कें बनी हैं, जो ग्वालियर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उनकी संकल्प शक्ति से लक्ष्मण तलैया की सड़क बनकर तैयार हो गई है। किलागेट, जयारोग्य, गेंडेवाली सड़कें भी 80-90 फीसदी बन चुकी है। जल्द ही इन सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा।

Read More: CEO का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus