हेमंत शर्मा, इंदौर। राज्य साइबर पुलिस ने सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इंदौर राज्य साइबर सेल पुलिस को फरियादी इंजीनियर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया कि कुछ सायबर ठगों द्वारा नौकरी डॉट कॉम पर सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग तरीकों से फीस के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक की राशि अलग-अलग बैंकों के खातों में ले ली गई है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, तो पता चला कि उत्तरप्रदेश में एक अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है।

मुख्य आरोपी अंकित वर्मा, नीरज वर्मा, फैज अहमद, सहित दो महिलाएं और अन्य एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पीड़ितों को विदेश में आकर्षक पैकेज देने और जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए अपने खातों में जमा करवा लेते हैं। इस कॉल सेंटर में कई लड़के लड़कियां काम करते हैं। कॉल करते समय लोग अपना नाम राहुल वर्मा, राहुल शर्मा, अविनाश व अन्य नामों का उपयोग करते हैं।

जो लोग जॉब या इंश्योरेंस के लिए राजी हो जाते हैं। उन लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर फर्जी खातों में पैसा डलवाने का काम किया जाता है।पुलिस ने आठ लोगों को इस फर्जी फ्रॉड के खेल में आरोपी बनाया है। जिसमें से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी रामसुमेर तिवारी, निरीक्षक, राज्य साइबर सेल ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus