राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता अब ‘विक्टिम शेमिंग’ में जुटे हैं. स्वाति का कहना है कि पहले उनका ‘चीरहरण’ हुआ और अब ‘चरित्रहनन’ किया जा रहा है. वह अब पार्टी में अकेली पड़ गईं हैं. बकौल स्वाति आम आदमी पार्टी में सभी को कह दिया गया है कि यदि किसी ने बात की तो पार्टी से निकाल दिया जाएगा. मालीवाल ने इस बात को लेकर भी दुख जाहिर किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे बातचीत नहीं की.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है. स्वाति ने कहा, ‘ बहुत बड़ा धोखा मुझे मिला. मैं यही चाहूंगी कि कोई कभी ऐसा ना महसूस करे जैसा मैं कर रही हूं. मेरा सब खत्म हो गया, मेरा सबकुछ लुट गया. जहां मैंने इतनी मेहनत की इतना काम किया. जहां मैं लोगों के साथ उठती बैठती थी वही लोग मेरे परिवार तक पहुंच गए. मुझे डराने-धमकाने के लिए क्या नहीं किया. मेरा उस घर में चीरहरण तो हुआ और रोज चरित्रहरण चलाया जा रहा है. यह क्या हुआ और क्यों हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा है. आप किसी को इतनी बुरी तरह से ट्रीट करोगे. मैं बहुत दगेबाजी महसूस कर रही हूं.’  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से यह कहे जाने पर कि वह मामले की सही और निष्पक्ष जांच चाहते हैं, स्वाति मालीवाल ने कहा कि यदि वह ऐसा चाहते थे तो पूरी सेना क्यों पीछे लगा दी. पहले ही उन्हें क्यों दोषी बताया जा रहा है. ‘उन्होंने (केजरीवाल) तो आउट ऑफ कोर्ट ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी मान ही लिया. पूरी पार्टी जब रोज मुझे दोषी करार देने में लगी है तो कैसे कह सकते हैं कि  निष्पक्ष जांच हो. मैंने तो सिर्फ एक कॉल की और फिर लिखित शिकायत दी उसके बाद तो इतने दिन से चुप ही बैठी हूं. क्योंकि चाहती थी कि निष्पक्ष जांच हो. लेकिन कैसा होगा, हर दिन कभी कोई छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो, कभी छेड़छाड़ किया हुआ CCTV फुटेज डालते हैं, कभी चरित्रहनन करते हैं. वह यदि सच में चाहते हैं कि फेयर जांच हो तो नेताओं और ट्रोल्स की आर्मी क्यों मुझ पर छोड़ी गई. आपने तो पूरी सेना लगा दी यह साबित करने में कि मैं झूठ बोल रही हूं.’

दिल्ली में मतदान के दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगीhttps://lalluram.com/metro-will-run-from-4-am-on-voting-day-in-delhi/

स्वाति मालीवाल ने कहा कि 13 मई को जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास में पीटा जा रहा था तो केजरीवाल घर में ही मौजूद थे. स्वाति ने इस बात पर हैरानी जाहिर की कि मारपीट के दौरान वह जोर-जोर से चीखतीं रहीं, लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया. जांच का विषय यह है कि बिभव ने उन पर हमला क्यों किया. स्वाति ने कहा कि वह इस मामले में अभी किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हैं.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता अब ‘विक्टिम शेमिंग’ में जुटे हैं. स्वाति का कहना है कि पहले उनका ‘चीरहरण’ हुआ और अब ‘चरित्रहनन’ किया जा रहा है. वह अब पार्टी में अकेली पड़ गईं हैं. बकौल स्वाति आम आदमी पार्टी में सभी को कह दिया गया है कि यदि किसी ने बात की तो पार्टी से निकाल दिया जाएगा. मालीवाल ने इस बात को लेकर भी दुख जाहिर किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे बातचीत नहीं की.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है. स्वाति ने कहा, ‘ बहुत बड़ा धोखा मुझे मिला. मैं यही चाहूंगी कि कोई कभी ऐसा ना महसूस करे जैसा मैं कर रही हूं. मेरा सब खत्म हो गया, मेरा सबकुछ लुट गया. जहां मैंने इतनी मेहनत की इतना काम किया. जहां मैं लोगों के साथ उठती बैठती थी वही लोग मेरे परिवार तक पहुंच गए. मुझे डराने-धमकाने के लिए क्या नहीं किया. मेरा उस घर में चीरहरण तो हुआ और रोज चरित्रहरण चलाया जा रहा है. यह क्या हुआ और क्यों हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा है. आप किसी को इतनी बुरी तरह से ट्रीट करोगे. मैं बहुत दगेबाजी महसूस कर रही हूं.’  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से यह कहे जाने पर कि वह मामले की सही और निष्पक्ष जांच चाहते हैं, स्वाति मालीवाल ने कहा कि यदि वह ऐसा चाहते थे तो पूरी सेना क्यों पीछे लगा दी. पहले ही उन्हें क्यों दोषी बताया जा रहा है. ‘उन्होंने (केजरीवाल) तो आउट ऑफ कोर्ट ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी मान ही लिया. पूरी पार्टी जब रोज मुझे दोषी करार देने में लगी है तो कैसे कह सकते हैं कि  निष्पक्ष जांच हो. मैंने तो सिर्फ एक कॉल की और फिर लिखित शिकायत दी उसके बाद तो इतने दिन से चुप ही बैठी हूं. क्योंकि चाहती थी कि निष्पक्ष जांच हो. लेकिन कैसा होगा, हर दिन कभी कोई छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो, कभी छेड़छाड़ किया हुआ CCTV फुटेज डालते हैं, कभी चरित्रहनन करते हैं. वह यदि सच में चाहते हैं कि फेयर जांच हो तो नेताओं और ट्रोल्स की आर्मी क्यों मुझ पर छोड़ी गई. आपने तो पूरी सेना लगा दी यह साबित करने में कि मैं झूठ बोल रही हूं.’

स्वाति मालीवाल ने कहा कि 13 मई को जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास में पीटा जा रहा था तो केजरीवाल घर में ही मौजूद थे. स्वाति ने इस बात पर हैरानी जाहिर की कि मारपीट के दौरान वह जोर-जोर से चीखतीं रहीं, लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया. जांच का विषय यह है कि बिभव ने उन पर हमला क्यों किया. स्वाति ने कहा कि वह इस मामले में अभी किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हैं.