नई दिल्ली. मेट्रो का परिचालन मतदान वाले दिन 25 मई को सुबह 4 बजे से शुरू होगा. मतदानकर्मियों को अपनी ड्यूटी पर पहुंचाने के लिए यह फैसला किया गया है. तड़के 4 से 6 बजे के बीच मेट्रो 30-30 मिनट के अंतराल पर अपनी सभी लाइनों पर परिचालन करेगी. उसके बाद आम दिनों की तरह सामान्य परिचालन होगा.

मेट्रो की सेवा का प्रयोग करके चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. इसके अलावा डीटीसी ने भी चुनाव कर्मियों के लिए 35 रूट पर सुबह चार बजे से बसों का परिचालन करेगी.

कर्मचारियों को निगम ने दिए दिशानिर्देश

25 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निगम के 1500 से अधिक स्कूलों में बने 13 हजार पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए भी कहा गया है. पोलिंग बूथों पर मतदान के दिन 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पोलिंग बूथों पर लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए कर्मचारियों को व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर रैंप के जरिए ले जाने के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 

NDMC 10 केंद्रों को फूलों से सजाएगी

लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर NDMC ने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की है. इसमें थीम आधारित फूलों से सजाए गए मतदान केंद्र शामिल हैं.

एनडीएमसी के मुताबिक, चुनाव के दिन लोगों को खास अहसास कराने के लिए 10 मतदान केंद्रों पर सजावटी फूलों की विशेष व्यवस्था की गई है. इन केन्द्रों को गुलाबी बूथ, हरित वातावरण, स्वच्छ हरित थीम आदि के आधार पर सजाया जा रहा है. दिव्यांग जनों के लिए विशेष बूथ व्यवस्था की जा रही है.