कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक ओर आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ रहे हैं, वही दूसरी ओर आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने पर प्राइवेट अस्पतालों को सरकार द्वारा किए जाने वाले भुगतान को लेकर IMA मध्यप्रदेश ने नाराजगी जाहिर की है. प्राइवेट अस्पतालों ने उनके आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
ग्वालियर में आईएमए मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाया है कि उनका आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सरकार पर पूरे मध्यप्रदेश में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा हॉस्पिटल का भुगतान बकाया है. अकेले ग्वालियर जिले में 80 करोड़ से ज्यादा का बकाया है. ऐसे में अगर सरकार ने भुगतान नहीं किया तो आने वाले समय में आयुष्मान योजना के तहत हॉस्पिटल मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे.
जिसके परिणामस्वरूप पात्रता धारी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा, जो सीधे सरकार की लापरवाही को उजागर करेगा. IMA मध्यप्रदेश और मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन ने अभी सिर्फ सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि उनका लंबित भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में एसोसिएशन कई अन्य सख्त कदम उठाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक