रायपुर. 32 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आदिवासियों ने हल्ला बोल दिया है. सर्व आदिवासी समाज आरक्षण संबंधित मांग को लेकर राजभवन का घेराव करने के लिए निकल पड़ा है. हजारों की संख्या में समाज के लोग राजभवन की ओर कूच कर रहे हैं. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए युवा प्रभाग ने राज्यपाल से निवेदन करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में 02 दिसम्बर 2022 को विधानसभा में पारित इस ऐतिहासिक संकल्प पत्र पर तत्काल अनुमोदन हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देने में मदद करने की अपील की थी. साथ ही नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए तुरंत इस संकल्प पत्र को महामहिम राष्ट्रपति को भेजने का आग्रह किया था.

02 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार ने विधानसभा में विधेयक तो पारित कर दिया था, अब ये विधेयक राजभवन में राज्यपाल के हस्ताक्षर की प्रतीक्षा कर रहा है. राज्यपाल का कहना है कि वे इस मसले पर कानूनी सलाह के बाद ही विचार करेंगी.