रायपुर। आज छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि CGBSE ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिए. 10वीं की परीक्षा में 68.4 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 77 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाज़ी मारी है. 12वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 79 और छात्रों का 74 रहा. वहीं 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 69.4 फीसदी, वहीं लड़कों का 66.42 फीसदी रिजल्ट रहा है.
ये भी पढ़ें-
10वीं की मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर रहने वाली चुनेश्वरी साहू जिन्होंने 96.83% अंक हासिल किए हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा के लिए जी जान से मेहनत की थी और उन्हें पूरा विश्वास था कि वे मेरिट में आएंगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में वे डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं. चुनेश्वरी साहू रायपुर की रहने वाली हैं. वहीं उनके पिता ने कहा कि उनकी बेटी का सपना ही अब उनका सपना है और वे उसे पूरा करने में हरसंभव मदद करेंगे. वे बेटी की सफलता से गौरवान्वित नज़र आए.
ये भी पढ़ें-
वहीं 12वीं में मेरिट लिस्ट में छठवें स्थान पर रहने वाले रायपुर के ऋषभ देव कुर्रे, जिन्होंने 96.20% अंक हासिल किए हैं, उन्होंने बताया कि वे बहुत अधिक घंटे देने के बजाए परीक्षा में निरंतर पढ़ते थे और परीक्षा का तनाव नहीं लेते थे. उन्होंने स्टूडेंट्स को ये संदेश दिया कि विद्यार्थी तनाव नहीं लें, नहीं तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. वे भविष्य में बी.टेक करना चाहते हैं. ऋषभ के माता-पिता ने कहा कि बेटे की सफलता पर उन्हें गर्व है और वे आश्वस्त थे कि वो मेरिट में जरूर आएगा.
लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से चुनेश्वरी साहू और ऋषभ देव कुर्रे समेत सभी टॉपर्स को बधाई.
10 वीं के रिजल्ट के लिए इस लिंक पर जाएं –
http://cgbse.nic.in/ResultServer1/Res_X_Main18.aspx
12 वीं के रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें —
http://cgbse.nic.in/ResultServer1/Res_voc_main18.aspx