शिवा यादव, दोरनापाल. प्रदेश के धुर नक्सल प्रभावित इलाका कहे जाने वाले दोरनापाल में तीन नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था. आत्मसर्मपण करने वाले नक्सलियों में , डिप्टी कमांडर सितु का भाई सिंगा समेत कवासी प्रकाश , मिलिशिया कमांडर शामिल है. एसपी अभिषेक मीणा ने आत्मसर्मपण करने की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों नक्सली संगठन के लिए महत्वपूर्ण थे और इनका उपयोग एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए किया जाएगा. नक्सलियों ने एक देशी कट्टे के साथ सरेंडर किया है.
दरअसल पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है और इसका फायदा भी पुलिस को मिल रहा है. एसपी मीणा ने बताया कि इनके खिलाफ कई मामलों में अपराध दर्ज थे और ये नक्सली बुर्कापाल हमले में शामिल थे. वहीं पुलिस ने आत्मसमर्पण किए गए नक्सलियों को 10 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि भी दिया है.
2 जेसीबी को किया आग के हवाले
पकंज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. इधर दंतेवाड़ा में विकास यात्रा शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. दरअसल नक्सलियों ने निर्माण में लगे 2 जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है. घटना किरंदुल थाना क्षेत्र के समलवार की बताई जा रही है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने गढ़चिरौली की घटने को लेकर विरोध जताते हुए पर्चे भी फेंके हैं. आपको बता दें कि किरंदुल के समलवार गांव में निर्माण एजेंसी द्वारा नल जल योजना विस्तार किया जा रहा था. इसी दौरान 25 से 30 की संख्य में नक्सली गांव में पहुंच गए और र्निमाण कार्य में लगे 2 जेसीबी को में आग लगा दिया.
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने इलाके में सर्चिंग भी बढ़ दी है और फेके हुए पर्चों को बरामद कर लिया है. गौरतलब है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कुल 41 नक्सली मारे गए थे. जिसके बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और इस तरही की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.